स्वतंत्रता सेनानियोंं के आश्रितों की बैठक आज, सरकार के खिलाफ खोंलेगे मोर्चा
हरियाणा: राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के आह्वान पर रविवार, 27 अगसत को हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। मिटिंग का मकसद आश्रित परिवारों को उनका अधिकारों के लिए मथंन करना है।Nuh Violence: नूंह में फिर धारा 144 लागू, हिंदू संगठनों के लिए यात्रा निकालना बना चुनोती
जिसमें आश्रित परिवारों के सदस्य सरकार द्वारा दी जा रही मुलभूत सुविधाओं और अन्य राज्यों में दी जा रही मुलभूत सुविधाओं के बारे में विचार- विमर्श करेंगे। जिससे आश्रित परिवारों को उनका अधिकार मिल सके। आने वाले समय में वे अपनी बात भिन्न भिन्न तरीको से सरकार के सामने रखेंगे और राज्य सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के लिए रोष प्रकट करंगे।Rewari News: यूं चढे हत्थे! दिनभर रैकी, रात को घरों मेंं लगाते थे सेंध
स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य दीपक कादयान, परवीन नैन, बलदेव सिंह बिश्नोई, नवनीत बल्हारा, प्रीति बेनीवाल, डॉ संजीत सांगवान, सुनील जून द्वारा सभी राज्य स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे 11 बजे हिसार बस स्टैंड के सामने जिंदल पार्क में पहुंचे तथा अपने विचार रखे।Haryana: बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव को लेकर अभय चौटाला ने कहीं ये बात
बनाई जाएगी रणनीति: वर्तमान सरकार आश्रित परिवारों को दी जा रही मुलभूत सुविधाओं को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है। सरकार को चेताने के लिए यह मंथन करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।