Haryana: पानीपत के इस गांव में समुदाय विशेष के प्रवेश पर रोक, सोशल ​मीडिया पर वायरल, गांव बना छावनी

PANIPAT

हरियाणा: नूंह हिंसा की आग अभी बुझी नहीं है। हरियाणा के पानीनत गांव गांव नोहरा में किसी ने एक समुदाय विशेष के प्रवेश और व्यापार करने पर रोक का बैनर लगा दिया। दिनभर ऐसी चर्चाएं इंटरनेट मीडिया पर वायरल होती रही। सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची तथा जांच शुरू कर दी है।डीसी बोले 30 दिन में मिल जाएगा मुआवजा, सिरसा में धरना जारी, किसानों ने खोला हाईवे

 

मामले की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आइपीएस मनप्रीत सिंह सूदन और थर्मल चौकी इंचार्ज सतविंदर पुलिस बल के साथ गांव नोहरा में पहुंचे और मामले की जांच की।

सरपंच ने दिया ये जबाव

सरपंच किरण के प्रतिनिधि ससुर राजेश ने बताया कि पता चला है कि यूथ क्लब से जुड़े कई युवाओं ने बैठक की थी। बैठक में समुदाय विशेष के प्रवेश और व्यापार करने पर रोक लगाई है। गांव में एक बैनर भी लगाया गया है। लेकिन पंचायत की ओर से ऐसा कोई फरमान नही है।

सरपंच प्रतिनिधि ने ऐसी कोई पंचायत होने की बात को नकार दिया है। गांव में लगभग 200 बच्चों ने गांव में नोहरा यूथ क्लब बनाया हुआ है। जिनकी तरह ही ऐसा किया गया है।दिल्ली स्टेट बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में धारूहेड़ा ने जीते तीन स्वर्ण

 

मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि मामले की जांच की गई है। पंचायत में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। युवाओं के इकट्ठा होने की कुछ चर्चाएं थी, लेकिन इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।