सावधान! इन किसानो को नहीं मिलेगी PM किसान सम्मान निधि, अगर नहीं करवाया ये काम

दिल्ली: केंद्र​ सरकार की तरफ से किसानों की आय  बढाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, इतना ही नहीं कई योजनाए भी चलाई गई है। सरकार किसानों का Loan माफ करने से लेकर किसानों की आर्थिक सहायता करने तक का काम सरकार कर रही है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान (PM Kisan) Scheme भी चलाई जा रही है।

Haryana News: बढने लगी ठंड, किसानो के चेहरे खिले

kisan

इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दो- दो हजार की तीन समान किस्तों में मुहैया करवाती है। हालांकि इसके लिए एक काम करना काफी आवश्यक है, यदि वह नहीं होगा तो आप 6 हजार रुपयों से वंचित रह सकते है।

Haryana News: खाद की किल्लत, किसान परेशान

EKYC करवाना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना ईकेवाईसी पूरा करना जरूरी है। अगर e-KYC नहीं किया गया है तो किसान उन 6 हजार रुपये को प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत लाभार्थियों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan