Haryana: EPFO 27 फरवरी को लगाएगा इन शहरो में खुला दरबार, यहां देचिए सूची

EPFO

हरियाणा: ईपीएफओ संबंधी समस्या को लेकर भटक रहे कर्मचारियो की बडी राहत भरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की तरफ से हरियाणा भर में 27 फरवरी को खुले दरबार लगाए जाएंगे।Haryana News: पंचायत का फरमान: DJ बजाने व पटाखे जलाने वालो की अब खैर नही

मौके पर होगा निपटारा: खुले दरबार में कर्मचारियों की पीएफ संबंधी समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। खुले दरबार का आयोजन संगठन के निधि आपके निकट अभियान के तहत लगाए जाएंगे। जिसकी सूची जारी कर दी गई है।

 

 

कर्मचारी व अधिकारी रहेंगे मौजूद
खुले दरबार में संगठन के जिला कार्यालय के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कर्मचारियों की पीएफ संबंधी हर तरह की समस्याओं को न सिर्फ सुना जाएगा, बल्कि मौके पर ही उनका समाधान भी करवाया जाएगा।

किया जाएगा जागरूक: कर्मचारियों को पीएफ संबंधी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। संगठन के आला अधिकारी भी खुले दरबार का निरीक्षण करेंगे।

Haryana : उप राष्ट्रपति जारी करेंगे डाक टिकट, पूर्व CM राव बिरेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि, गुरूग्राम के एंबिएंस मॉल में होगा रंगारंग कार्यक्रम
इस बार क्षेत्रीय आयुक्त वन निधि सिंह व सहायक आयुक्त गुरदीप कौर भी इनका दौरा करेंगी। इनफोर्समेंट ऑफिसर अनुरंजन कपूर सिरसा जिले का दौरा करेंगे।

 

जानिए कहां कहां लगगे खुले दरबार

  • हिसार-स्मॉल वंडर स्कूल, सेक्टर 16-17
  • सिरसा-जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ
  • फतेहाबाद-एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन
  • भिवानी-जीबीटीएल लिमिटेड
  • जींद-जाट हाई स्कूल
  • चरखी दादरी-एमएलआर कॉलेज
  • रोहतक-गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan