मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: Cyber Crime से बचने के लिए विद्यार्थियो को किया जागरूक

On: January 4, 2023 9:16 PM
Follow Us:

रेवाडी: रेवाडी व साइबर थाना पुलिस की ओर से न्यु एरा पब्लिक स्कुल कुंड व स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कुल डहीना मे साईबर क्राईम राहगीरी व जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया।

इस मोके स्टाफ वा विधार्थियो को साईबर क्राईम के संबंध मे जागरुक किया गया व साईबर प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हे सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फोलो रिकवेस्ट एसैप्ट ना करने के बार मे अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि अपनी प्रोफाईल प्राईवेट रखने व उसके पासवर्ड निरन्तर बदलते रहने पासवर्ड को एल्फा न्यूमैरिक रखने , मेल या मैसेज के माध्यम से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक ना करे। सोशल मीडिया पर अपराधिक तत्वो द्वारा साईबर बुलिंग की शिकायत के लिए हैल्पलाईन 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरुक किया गया ।

यह भी पढ़ें  हाइवे 48 पर लिफ्ट देकर हथियार के बल पर कंपनी कर्मचारी से 35 हजार नकदी व अगूठी छीनी

CYBER CRIME
इसमे लोगो को फ्रोड के तरीको जैसे जानकार बनकर ठगी करना , KYC अपडेट करने का बहाना देकर बैंक या किसी नेटवर्क का कर्मचारी बनकर गोपनीय जानकारी हासिल करके ठगी करने बारे , OLX पर कोई विज्ञापन देकर ठगी करने के तरीको से अवगत कराया।
गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करके गोपनीय जानकारी देना , फ्रोड लोन ऐप डाउनलोड करना तथा फ्रोड ईनवैस्टमैन्ट ऐप से फ्रोड करने के तरीको से अवगत कराया गया ।

Haryana Cold Waves: कोहरा व ठंड का सितम, 14 जिलो में रेड अलर्ट
इससे बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से प्राप्त मेल , मैसेज व फोन काल प्राप्त करते समय सावधानी बरते , अपनी गापनीय जानकारी जैसे OTP , ATM CARD NO , AADHAR NO ,UPI PIN किसी से भी शेयर ना करे।

यह भी पढ़ें  Weather Alert: हरियाणा में बारिश और अधंड का कहर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम?

किसी भी साईबर अपराध के घटित होने की सूरत मे तुरन्त प्रभाव से हैल्पलाईन नं0 1930 पर काल व Website cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाने बारे जागरूक किय़ा गया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now