मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: चने की नई वैरायटी तैयार, अब पैदावार होगी दोगुनी

On: January 4, 2023 7:07 PM
Follow Us:

हरियाणा: कृषि विभाग हर साल किसानो की आय बढाने केे निए नए नए शोध करता रहता है। पिछले एक दशक से हरियाणा मे चने की खेती पैदावार को लेकर घटती आ रही है। लेकिन अब किसानो की एक बार फिर बल्ले बल्ले होने वाली है। यानि अब चने की पैदावार पहले से डब्बल होने वाली है।AIR INDIA ने एक यात्री की 30 दिन यात्रा पर लगाया वेन, जानिए क्या था कसूर

ये भरेगी झोली: चने की खेती को हरियाणा के किसान कम पैदावार को लेकर मायूम नजर आ रहे थे। लेकिन अब राजस्थान में तैयार की गई चना बीज की नई वैरायटी जीएनजी-2171 से हरियाणा के किसानों की जेब भरने वाली होगी।

डब्ब्ल होगी पैदावार: उन्होंने बताया कि एक एकड़ में 16 किलोग्राम बीज की जरूरत पड़ेगी। पुराने बीजों से एक एकड़ में छह से सात क्विंटल चने की पैदावार होती थी,लेकिन जीएनजी-2171 से किसान 10 से 11 क्विंटल पैदावार देने में सक्षम है।

Toll Tax: अब इन लोगों को नहीं भरना होगा Toll Tax, ​नितिन गडकरी ने जारी की List
हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड इसी साल नई वैरायटी को चना उत्पादक किसानों के हाथों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। चने की यह किस्म राजस्थान के गंगानगर शोध संस्थान में विकसित की गई है।

इस साल आएगा मार्केट मे इतना बीज
हरियाणा बीज निगम को अनुमान है कि बेहतर परिणाम आने के बाद किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए जीएनजी-2171 को अपना सकते हैं। वहीं, हरियाणा बीज विकास निगम ने साल 2023 में एक हजार क्विंटल बीज मार्केट में लाने के लिए तैयारी की हुई है।

नए बीज का ये रहेगा रेट: हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार के अनुसार जीएनजी-2171 गंगानगर शोध संस्थान राजस्थान में तैयार हुई एकदम नई किस्म है। किसानों को यह बीज 10 से 11 रुपये प्रति किलो दाम में उपलब्ध होगा।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now