धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर जगह जगह हो रहा जलभराव वाहन चालको के लिए परेशानी बना हुआ है। सोमवार को सुबह से जाम जैसी स्थिति बनी रही। जाम के चलते वाहन रेंगतें नजर आए। कस्बे में रविवार रात को हुई बारिश से हाईवे के साथ सर्विस लाईन पर जलभराव हो गया तथा खरखडा मोड, बस स्टैंड, सेक्टर छह व मालपुरा के पास जाम लगा रहा। जाम के चलते कंपनी व स्कूलों की बसे जाम में फंसी रही।
धारूहेडावासी गोपाल तिवाडी, राकेश राव, राकेश खोला, उमेश सैनी, अनिल यादव, राममिलन, कर्ण सिंह ने हाईवे की सर्विस लाईन पर बडे बडे गडढे बने हुए है। बारिश होते ही इन गडढो मे जलभराव हो रहा है। जलभराव के चलते सोमवार को भारी जाम लगा रहा।
पुलिस नदारद, संभाले कौन: हाईवे के साथ सोमवार को भगत सिंह चौक, बस स्टैंड, सेक्टर छह व सोहना रोड पर भी जाम लगा रहा। भगत सिंह चौक, बस स्टैंड व सेक्टर छह ओवरब्रिज के पास पुलिस बल तैनात रहता तो अवश्य की जाम से निजात मिल सकती थी। लोगो की ओर से कई बार इन तीनो जगह पुलिस बल तैनात करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कभी भी पुलिस तैनात नहीं रहती है।
Hiway Jam: हाईवे पर हुआ जलभराव, लगा रहा दिनभर जाम
By P Chauhan
On: October 18, 2021 1:22 PM
















