बेरहमी से पिकअप में लादे दो भैस व चार कटडी करवाई मुक्त, दो आरोपी काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने रात को एक पिकअप को जब्त कर छ​ह पशु मुक्त करवाए तथा दो आरोपितों को काबू किया है। आरोपितों की पचहान अलवर के गांव बिझपुर निवासी संजय व नूंह निवासी इरदीश के रूप में हुई है। थाना सेक्टर छह पुलिस के अनुसार भिवाडी मोड पर नाकांबदी की जा रही थी। इसी बीच तेजगति से आती हुई एक पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप को रोकने को इशारा किया तो चालक ने पिकअप को भगाने का प्रयास किया, लेकिन बेरीकेट होने के चलते वह गाडी को भगा नहीं सका। जब गाडी को चैक किया तो उसमे दौ भैंस व चार कट​टियां बेरहमी से लदी हुई मिली। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर दोनो आरोपितो के खिलाफ पशु कूरूता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।