खुशखबरी: राजकीय महाविद्यालय कोसली में बढ़ीं बीए की 80 सीटें

कोसली। कोसली स्थित राजकीय महाविद्यालय में दाखिला लेकर बीए करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंत्री के आदेश पर कॉलेज के बीए विषय में 80 सीटों की बढ़ोत्तरी की है।

कॉलेज में सीटें बढ़ाने पर कॉलेज प्रबंधन समिति और स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कोसली के राजकीय महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टॉफ ने शिक्षा मंत्री को कॉलेज में बीए की सीटों की मारामारी के बारे में अवगत कराया था। शिक्षा मंत्री ने कॉलेज स्टॉफ को जल्द ही सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया था। कॉलेज की सीटें बढ़ने पर प्रो. महेंद्र पाल यादव, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सज्जन सिंह यादव, प्रेम कुमार, कैप्टन सुभाष यादव, डॉ. सुचेत यादव, हेडमास्टर दुलीचंद यादव, अशोक यादव, डॉ. रामस्वरूप, कैप्टन करतार सिंह, मंगतराम, सतेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव, एडवोकेट ललित कुमार, पीटीआई नरेंद्र यादव, अशोक कुमार, कुलदीप यादव, सतवीर यादव आदि ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

कॉलेज में बीए सीटों पर रहती थी मारामारी:
कोसली राजकीय महाविद्यालय में बीए 160 सीटें हैं। कॉलेज बीए विषय के लिए दाखिला लेने के लिए मारामारी रहती थी। इस सत्र में कॉलेज की 160 सीट पर 817 आवेदन आए थे। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को पत्र जारी कर कॉलेज की सीट बढ़ा दी गई है। बढ़ाई गई सीटों पर 22 सितंबर पोर्टल रिओपन होने पर दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
राजकीय महाविद्यालय कोसली के प्राचार्य सुधीर कुमार यादव ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी कर सीटें बढ़ाने की सूचना दे दी गई है। बढ़ाई गई सीटों पर इस सत्र से दाखिला प्रक्रिया होगी। 22 सितंबर को दोबारा से पोर्टल ओपन होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर बढ़ाई गई सीटों पर दाखिला ले सकते हैं।