टीचर ने किया अपनी शिष्या का अपहरण, मामला दर्ज

कोसली: सुनील चौहान। कस्बे के प्राइवेट स्कूल के टीचर ने अपनी ही नाबालिग शिष्या का अपहरण कर लिया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीफ। छात्रा व टीचर के गायब होने से स्कूल व गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस ने अनुसार कोसली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा बुधवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। छात्रा के पिता ने स्कूल में पता किया गया तो जानकारी मिली की छात्रा स्कूल ही नहीं पहुंची। उसके बाद छात्रा की तलाश शुरू की गई। इस दौरान परिवार को पता चला कि नाबालिग छात्रा का किसी और ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही एक अध्यापक ने अपहरण कर लिया है। आरोपी अध्यापक हिंदी का टीचर बताया गया हैं।
नाहड़ चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।