मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

देश की पहली सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन पहुंची हरियाणा के जींद, यात्रियों में उत्साह, जानिए कितना है इसका किराया

On: January 6, 2026 5:50 PM
Follow Us:
The country's first most powerful hydrogen train reached Jind in Haryana, passengers are excited, know its fare

रेलवे मंत्रालय की हरित परिवहन की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हरियाणा के जींद जिले को देश की रेलवे व्यवस्था (हाइड्रोजन ट्रेन )में ऐतिहासिक पहचान मिली है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद से चलाई गई। यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल वैकल्पिक ईंधन पर आधारित होगी और डीजल इंजनों की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक का उपयोग करेगी। Hydrogen Train

हरियाणा में जींद से सोनीपत के बीच चलने वाली देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का किराया तय हो गया है। जींद जंक्शन से दो स्टेशनों का सफर जहां मात्र 5 रुपए में होगा, वहीं इसका सोनीपत तक का एकतरफा किराया 25 रुपए तय हुआ है। अभी जहां ट्रेन से सोनीपत जाने में 2 घंटे से ज्यादा समय लगता है, वहीं हाइड्रोजन ट्रेन मात्र एक घंटे में ही ये सफर तय करेगी। ट्रेन का ठहराव भी केवल 6 स्टेशनों पर ही होगा। रेलवे इसके संचालन की तैयारी में लगा है।Hydrogen Train

लोगों में उत्साह: रेलवे फिलहाल 20 व 21 जनवरी को इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इसके संचालन की फाइनल डेट अभी तय होनी है। हाइड्रोजन ट्रेन कई मायनों में इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों से अलग है। यात्रियों में भी इसमें सफर को लेकर उत्साह है।Hydrogen Train

जींद में स्थापित हाइड्रोजन संयंत्र के लिए 11 केवी की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यह संयंत्र ट्रेन के नियमित संचालन के दौरान ईंधन प्रदान करेगा। इस परियोजना के लिए स्थापित हाइड्रोजन संयंत्र की भंडारण क्षमता 3,000 किलोग्राम है और यह अब चालू होने के अंतिम चरण में है।Hydrogen Train

हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन के लिए हरियाणा के जींद-सोनीपत रेलखंड को चुना गया है। यह रेल मार्ग कम दूरी और अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक वाला होने के कारण पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उपयुक्त माना गया है। हाइड्रोजन ट्रेन पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी, क्योंकि इससे केवल जलवाष्प का उत्सर्जन होगा।

यह भी पढ़ें  Delhi Weather: दिसंबर के मध्य में भी दिल्ली में सर्दी की कमी, 11 डिग्री पर घना कोहरा और दिन में गर्माहट जारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह तकनीक भविष्य में देश के अन्य गैर-विद्युतीकृत रेल मार्गों के लिए एक आदर्श मॉडल साबित हो सकती है। इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होने की संभावना है। इसके अलावा जींद और आसपास के क्षेत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के साथ औद्योगिक और तकनीकी विकास को भी गति मिलेगी।

कई रूटों पर चलाने की है योजना: इस तकनीक को अपनाने वाले चुनिंदा देशों में भारत का नाम भी जुड़ जाएगा। इससे यहां विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। यदि इस प्रोजेक्ट को सफलता मिलती है तो देश के कई अन्य रूटों पर भी हाइड्रोजन ट्रेनें चलाई जाएंगी। हाइड्रोजन गैस से ट्रेन चलने के बाद रेलवे के लिए भी यह गर्व का पल होगा, क्योंकि जींद में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का पहुंचना केवल एक ट्रेन का आगमन नहीं, बल्कि तकनीकी क्रांति की शुरुआत है।

यह भी पढ़ें  MSP : किसानों की बल्ले बल्ले! अब धान पर MSP के अलावा मिलेगा 100 रुपये क्विंटल का बोनस

सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन: बता देकि भारत की यह ट्रेन ‘मेक इन इंडिया’ का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया है। 10 कोच वाली यह ट्रेन एक साथ 2500 यात्रियों को ले जा सकती है : यह 2400 किलोवाट (1200 हॉर्स पावर की दो पावर कार) क्षमता वाली दुनिया की सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन है। इसकी अधिकतम गति 140 किमी प्रति घंटा है इतना ही नहीं 360 किलो हाइड्रोजन में यह 180 किमी का सफर तय करेगी। जहाँ डीजल ट्रेन 1 किमी के लिए 4.5 लीटर ईंधन लेती है, वहीं यह मात्र 2 किलो हाइड्रोजन में उतनी ही दूरी तय करेगी।Hydrogen Train

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now