Haryana News: हाल ही में कांग्रेस की एक सीनियर नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई (Artificial Intelligence) से बनाया गया वीडियो अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी सूट पहनकर चाय बेचते हुए दिख रहे हैं। उनके हाथ में चाय की केटल और ग्लास है। साथ ही वह चाय की आवाज लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके पीछे कई देशों के झंडे भी साफ देखे जा सकते हैं।
वीडियो हुआ तेजी से वायरल
यह वीडियो लगभग छह सेकंड का है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है।
बीजेपी नेता अनिल विज ने जताया आक्रोश
हरियाणा के परिवहन मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है। उनका कहना था कि छोटे से छोटे काम से भी कोई व्यक्ति ऊपर पहुंच सकता है और यही हमारे देश की लोकतंत्र की खूबसूरती है। अनिल विज ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए प्रजातंत्र का घोर अपमान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद भी पोस्टर लगाते थे लेकिन आज वह मंत्री हैं। इस पर कांग्रेस का ऐसा व्यवहार उचित नहीं है।
कांग्रेस ने पहले भी किया था ऐसा वीडियो पोस्ट
कांग्रेस ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी का एक और एआई जेनेरेटेड वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में पीएम मोदी की दिवंगत माता हीराबेन की तरह दिखने वाली एक बुजुर्ग महिला का चेहरा एआई की मदद से बनाया गया था। वीडियो में वह महिला सोफे पर बैठी थी जबकि प्रधानमंत्री मोदी को सपना देखते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद
इन वीडियो पोस्ट के बाद राजनीतिक दलों के बीच नोकझोंक बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो को लेकर बहस जारी है। हालांकि ऐसे एआई आधारित वीडियो राजनीतिक सियासत में नया आयाम लेकर आए हैं लेकिन उनके सही या गलत इस्तेमाल को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

















