मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railway News: यात्रीगण ध्यान दें! राजस्थान व हरियाणा से गुजरने वाली ये ट्रेनें की रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम

On: November 29, 2025 6:58 AM
Follow Us:
Train Cancelled:

Railway News: रेलवे यात्रियों के जरूरी सूचना है। बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण जारी है। इसी के चलते 20 से 25 जनवरी के बीच 3 ट्रेनें रद्द व 3 आंशिक रद्द रहेगी और 6 ट्रेनों को रूट बदला गया है। रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक (ऑपरेशनल) कारणों से मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेलसेवा को शनिवार से 6 दिन के लिए रद्द कर दिया है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया इन 6 ट्रेनों का मार्ग बदलेगा

1- भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार (19271) ट्रेन 22 जनवरी को एक ट्रिप भावनगर टर्मिनस से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी। ये बदले मार्ग वाया मेड़ता रोड-बीकानेर-बठिंडा-धुरी से संचालित होगी। ये ट्रेन बदले मार्ग वाया धुरी, बठिंडा, बीकानेर, मेड़ता रोड से चलेगी होगी। वापसी में हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस (19272) ट्रेन 21 व 24 जनवरी को 2 ट्रिप हरिद्वार से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें  पिकअप आगे लगाकर चालक के साथ मारपीट कर पिकअप छीनने वाला बदमाश अलवर से काबू

2- दिल्ली सराय-जोधपुर (22421) ट्रेन 21 से 24 जनवरी तक 4 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। ट्रेन जोधपुर से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर बदले मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। बता दें कि यह ट्रेन सुबह 7:05 बजे रवाना होकर वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। वापसी में जोधपुर-दिल्ली सराय (22422) ट्रेन 24 जनवरी को 1 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान करेगी।

3- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (04711) ट्रेन 21 जनवरी को एक ट्रिप बीकानेर से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-जयपुर होकर संचालित होगी। वापसी में बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर (04712) ट्रेन 22 जनवरी को एक ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन बदले मार्ग वाया जयपुर-मेड़ता बाईपास-बीकानेर होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें  Haryana news: कैथल में गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट : मकान में लगी आग से पुलिसकर्मी सहित 3 झुलसे, घर का लेंटर गिरा

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दRailway News

 

  • जोधपुर-हिसार (14891) ट्रेन 3 से 19 जनवरी तक 17 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान कर चूरू तक ही चलेगी।
  • हिसार-जोधपुर (14892) ट्रेन 4 से 20 जनवरी तक 17 ट्रिप हिसार के स्थान पर चूरू से रवाना होगी। यह ट्रेन हिसार-चूरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • जोधपुर-रेवाड़ी (14823) ट्रेन 4 से 17 जनवरी तक 14 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान कर लोहारू तक ही संचालित होगी। ट्रेन लोहारू-रेवाडी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • जोधपुर-हिसार (14891) ट्रेन 20 से 24 जनवरी तक 5 ट्रिप, हिसार-जोधपुर (14892) ट्रेन 21 से 25 जनवरी तक 5 ट्रिप और रेवाड़ी-जोधपुर (14824) ट्रेन 19 से 25 जनवरी तक 7 ट्रिप रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें  Weather Update : दिल्ली-UP NCR सहित कई राज्यों में हुई बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

ये ट्रेन 6 दिन के लिए रद्द

रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक (ऑपरेशनल) कारणों से मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेलसेवा को शनिवार से 6 दिन के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेन नंबर 74811 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 74812 मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now