Railway News: रेलवे यात्रियों के जरूरी सूचना है। बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण जारी है। इसी के चलते 20 से 25 जनवरी के बीच 3 ट्रेनें रद्द व 3 आंशिक रद्द रहेगी और 6 ट्रेनों को रूट बदला गया है। रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक (ऑपरेशनल) कारणों से मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेलसेवा को शनिवार से 6 दिन के लिए रद्द कर दिया है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया इन 6 ट्रेनों का मार्ग बदलेगा
1- भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार (19271) ट्रेन 22 जनवरी को एक ट्रिप भावनगर टर्मिनस से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी। ये बदले मार्ग वाया मेड़ता रोड-बीकानेर-बठिंडा-धुरी से संचालित होगी। ये ट्रेन बदले मार्ग वाया धुरी, बठिंडा, बीकानेर, मेड़ता रोड से चलेगी होगी। वापसी में हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस (19272) ट्रेन 21 व 24 जनवरी को 2 ट्रिप हरिद्वार से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी।
2- दिल्ली सराय-जोधपुर (22421) ट्रेन 21 से 24 जनवरी तक 4 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। ट्रेन जोधपुर से सुबह 11:10 बजे रवाना होकर बदले मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। बता दें कि यह ट्रेन सुबह 7:05 बजे रवाना होकर वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। वापसी में जोधपुर-दिल्ली सराय (22422) ट्रेन 24 जनवरी को 1 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान करेगी।
3- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (04711) ट्रेन 21 जनवरी को एक ट्रिप बीकानेर से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता बाईपास-जयपुर होकर संचालित होगी। वापसी में बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर (04712) ट्रेन 22 जनवरी को एक ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन बदले मार्ग वाया जयपुर-मेड़ता बाईपास-बीकानेर होकर संचालित होगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्दRailway News
- जोधपुर-हिसार (14891) ट्रेन 3 से 19 जनवरी तक 17 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान कर चूरू तक ही चलेगी।
- हिसार-जोधपुर (14892) ट्रेन 4 से 20 जनवरी तक 17 ट्रिप हिसार के स्थान पर चूरू से रवाना होगी। यह ट्रेन हिसार-चूरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- जोधपुर-रेवाड़ी (14823) ट्रेन 4 से 17 जनवरी तक 14 ट्रिप जोधपुर से प्रस्थान कर लोहारू तक ही संचालित होगी। ट्रेन लोहारू-रेवाडी के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
- जोधपुर-हिसार (14891) ट्रेन 20 से 24 जनवरी तक 5 ट्रिप, हिसार-जोधपुर (14892) ट्रेन 21 से 25 जनवरी तक 5 ट्रिप और रेवाड़ी-जोधपुर (14824) ट्रेन 19 से 25 जनवरी तक 7 ट्रिप रद्द रहेगी।
ये ट्रेन 6 दिन के लिए रद्द
रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक (ऑपरेशनल) कारणों से मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेलसेवा को शनिवार से 6 दिन के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेन नंबर 74811 मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 74812 मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

















