रेवाड़ी। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के संयुक्त प्रयासों से देशभर में खेलो इंडिया अस्मिता माह एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग की लड़कियों के विभिन्न इवेंट करवाए जाएंगे।Haryana Sports
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विशाल यादव और कोच उपेश ने जानकारी देते हुए बताया इसी श्रृंखला में रेवाड़ी जिला की लीग 24 नवम्बर को यूएसए स्पोर्ट्स अकादमी, खलीलपुरी (पुलिस लाइन के सामने) में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का समय सुबह 9:00 बजे निर्धारित है।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा एथलीटों को मैदान पर अधिक अवसर देना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है।Haryana Sports
प्रतियोगिता में अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग की लड़कियों के विभिन्न इवेंट करवाए जाएंगे। अंडर-14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन–A, ट्रायथलॉन–B, ट्रायथलॉन–C और किड्स जैवलिन थ्रो के इवेंट शामिल होंगे। वहीं अंडर-16 आयु वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

















