Haryana News: कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव को ध्यान में रखते हुए करनाल में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने कई मार्ग डायवर्ट कर दिए हैं। ये बदलाव 23 और 24 नवंबर को दोपहर बाद लागू रहेंगे और 25 नवंबर को पूरे दिन प्रभावी रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग एडवाइजरी का पालन करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक
महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। इसी वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध 23 और 24 नवंबर को दोपहर 2 बजे के बाद और 25 नवंबर को पूरे दिन लागू रहेगा। पुलिस का कहना है कि इस दौरान ट्रकों और बड़े वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यातायात के नए रूट
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट जारी किए हैं।
करनाल से असंध की ओर जाने वाले वाहन अब नेशनल हाईवे 152D का उपयोग करेंगे।
करनाल से निसिंग की दिशा में जाने वाले वाहन भी नेशनल हाईवे 152D की ओर मोड़े जाएंगे।
बलड़ी बाइपास से इंद्री और लाडवा जाने वालों को नया मार्ग अपनाना होगा।
नीलोखेड़ी से निकधू और कौल के रास्ते से होकर भी नेशनल हाईवे 152D तक पहुंचा जा सकेगा।
पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। चूंकि महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्त और पर्यटक पहुंचेंगे इसलिए मार्गों पर भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है। ऐसे में निर्धारित रूट का पालन करने से जाम और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकेगा। पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी स्थानों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता की जाएगी।

















