EDUCATIONHARYANAREWARI

Haryana Board Exam: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

Haryana Board Exam:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण हरियाणा से लड सकते है चुनाव ?

प्रवेश-पत्र करे यहां से लोढ
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की अक्टूबर-2023 में संचालित करवाई जाने वाली परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

18 तक त्रुटियां ठीक करवा लें परीक्षार्थी

डीसी ने बताया कि कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो 18 अक्टूबर 2023 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर प्रवेश पत्र में त्रुटि ठीक करवा लें।

Gurugram News: हरियाणा की साइबर सीटी गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा
Haryana News: हरियाणा की साइबर सीटी गुरुग्राम में गिराए जाएंगे ये 3 टावर, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा

CCTV 1

इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियां ठीक नहीं की जाएंगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करवाएं, तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा।रेवाड़ी में पशु तस्करों का धावा: लूट ले गए 9 बकरी, पशुपालक को पीट पीटकर किया अधमरा

परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु उडऩ़दस्तों का गठन किया गया है। डीसी ने बताया कि कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएं जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था।

CM Nayab Singh Saini
Haryana: बेरोजगार युवाओं की हुई बल्ले बल्ले, अब घर बैठे मिलेंगे प्रतिमाह 3500 रुपये, बस ये करना होगा काम

उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

कैमरे से होगी निगरानी
बोर्ड ने नकल रोकने के लिए एक ओर टीमें चैकिंग के लिए छापे मारी करेंगी। वहीं सभी स्कूलों के सीसीटीवी कैमरे के सामने की परीक्षा होगी। बोर्ड की ओर से नकल करने वालो को किसी कीमत पर नहीं बख्या जाएगा।Haryana News: हिंसा फैलाने वालो की खैर नहीं, दंबाइयो से होगी नूंह हिंसा की वसूली: मनोहर लाल

 

ARRESTED
Haryana Crime News: दिल्ली पुलिस का फर्जी DCP फरीदाबाद में गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा

कठिनाई आने पर इन हेल्पलाइन पर करें संपर्क :
परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 सैकण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in व सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh.org.in तथा मुक्त विद्यालय की ई-मेल adhos@bseh.org.in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा देने में

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button