Cyber crime Haryana: शातिर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। लोगो का कभी लालच देकर तो कभी सहायता का झांसा देकर ठगी कर ही लेते है। रेवाड़ी पुलिस को ऐसे ही एक गिरोह का पकडने मे सफलता मिली है। साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.40 लाख रुपपे की साइबर ठगी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव जेजुसर निवासी मुकेश कुमार व मनीराम के रूप में हुई है। हालांकि रेवाड़ी पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Cyber crime Haryana
यू की थी ठगी: रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि गांव करावरा मानकपुर निवासी सचिन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 10 मई को उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था।। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में उसे प्रीपेड टास्क करने पर कमीशन देने का लालच दिया गया। इसके बाद वह आरोपियों के चंगुल में फंसता चला गया। जो कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 3 लाख 40 हजार रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।Cyber crime Haryana
जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के गांव निजामपुर निवासी अजित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अजित के खाते में ठगी के 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त दो और आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव जेजुसर निवासी मुकेश कुमार व मनीराम को भी गिरफ्तार कर लिया है।Cyber crime Haryana
आरोपी मुकेश कुमार के खाते में 95 हजार रुपये गए थे, जबकि आरोपी मनीराम ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Cyber crime Haryana

















