Haryana News: हरियाणा के श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी आई है। अब नारनौल से खाटू श्याम तक नई बस सेवा शुरू हो गई है। इस नई बस सेवा की शुरुआत हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल ने की है। यह बस नारनौल से सुबह 10 बजे चलेगी और रास्ते में नागल चौधरी बस स्टैंड से 10:30 बजे रवाना होगी।
इस बस का किराया 130 रुपए तय किया गया है। यह बस खाटू श्याम करीब डेढ़ बजे पहुंच जाएगी। श्याम से वापसी के लिए बस दोपहर 3:30 बजे नांगल चौधरी के लिए निकलेगी और शाम 6:30 बजे नारनौल पहुंच जाएगी।
बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब वे आराम से बस पकड़कर खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले कई लोगों को टैक्सी या निजी वाहन के विकल्प पर ही निर्भर रहना पड़ता था।
साथ ही, महेंद्रगढ़ जिले के नागल चौधरी तहसील में नया बस स्टैंड भी तैयार हो गया है। यह बस स्टैंड काफी बड़ा और आधुनिक है। यहां से न केवल खाटू श्याम के लिए बल्कि नारनौल, महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार, रोहतक, गुरुग्राम, दिल्ली, जयपुर, अजमेर और कोटा जैसे कई बड़े शहरों के लिए भी बसें चलेंगी।
नागल चौधरी बस स्टैंड के अंदर अब सभी बसें आकर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को बस पकड़ना और छोड़ना ज्यादा आसान होगा। इस नई बस सेवा और बस स्टैंड की वजह से हरियाणा के दक्षिणी इलाके के लोगों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी। अब खाटू श्याम और अन्य दूर-दराज़ के स्थानों की यात्रा और भी सरल और सुरक्षित हो जाएगी।

















