Bhiwadi Accident: भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के सामने नेशनल हाईवे 919 पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बहरोड़ से भिवाड़ी की ओर आ रहे ट्रक के नीचे अचानक एक बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार नवीन बाल-बाल बच गया, जबकि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रण में लिया।Bhiwadi Accident
ट्रक चालक तौफीक, जो नूंह जिले का रहने वाला है, ने बताया कि वह कंपनी का माल भरने के लिए बहरोड़ से भिवाड़ी की ओर आ रहा था। सेंट्रल मार्केट के पास एक कार ने उसके ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते उसने वाहन रोक दिया।Bhiwadi Accident
उसी दौरान कार के पीछे चल रही बाइक अचानक ट्रक के कंडक्टर साइड में आ गई, जिसे वह देख नहीं पाया। उसने जैसे ही ट्रक आगे बढ़ाया, बाइक उसके नीचे चली गई। गनीमत यहीं रहीं समय रहते ट्रक के रोकने के चलते बडा हादसा टल गया।Bhiwadi Accident

















