Haryana News: हरियाणा सरकार ने ग्रुप C पदों की वेटिंग लिस्ट तैयार करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को स्पष्टीकरण भेज दिया है। अक्तूबर 2024 में आयोग ने ग्रुप C पदों की मुख्य चयन सूची जारी की थी। यह भर्ती कई कैटेगरी के पदों को मिलाकर ग्रुप के रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों का चयन मेरिट और प्रेफरेंस के आधार पर किया गया था। अब सरकार ने स्पष्ट किया है कि वेटिंग लिस्ट भी जारी की जानी चाहिए ताकि रिक्त पदों को भरा जा सके।
मुख्य सचिव की बैठक के बाद बनी दिशा
मानव संसाधन विभाग ने इस मामले में मुख्य सचिव कार्यालय में बैठक की थी। इस बैठक में तय किया गया कि जिन विज्ञापनों के तहत ग्रुप C भर्ती हुई है, उनके लिए वेटिंग लिस्ट तैयार करने का निर्णय लिया जाएगा।
सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद यह स्पष्टीकरण आयोग को भेज दिया गया। हालांकि अब एक महीना बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक इस दिशा में कोई नई सूची जारी नहीं की है।
ग्रुप D उम्मीदवारों में भी बढ़ी उम्मीदें
वहीं ग्रुप D के उम्मीदवार भी लंबे समय से वेटिंग लिस्ट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आयोग द्वारा जारी फाइनल सिलेक्शन लिस्ट के बावजूद कई पद अभी भी खाली हैं। ग्रुप D-1/2023 की भर्ती में 6648 पदों के लिए लिस्ट जारी हुई थी, जिनमें से करीब 4000 से 5000 पद अब भी रिक्त हैं। उम्मीदवार चाहते हैं कि आयोग इन वैकेंट और नॉन-ज्वाइनिंग पदों के लिए एक और लिस्ट जारी करे।
उम्मीदवारों की नजर आयोग पर
अब ग्रुप C और D दोनों के उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अगली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। सभी की उम्मीद यही है कि जल्दी ही नई वेटिंग लिस्ट जारी होकर खाली पद भर दिए जाएंगे।

















