मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा मंडियों में धान-कपास के दाम धड़ाम, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

On: October 29, 2025 3:51 PM
Follow Us:
Haryana News: हरियाणा मंडियों में धान-कपास के दाम धड़ाम, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

Haryana News: हरियाणा की अनाज मंडियों में इस समय किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है। जींद की नई अनाज मंडी में धान, कपास और बाजरे के दामों में गिरावट ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खासकर बासमती धान की किस्म 1121 के दाम में अचानक आई गिरावट से मंडी की रौनक गायब हो गई।

मंडी में घटी रौनक और खरीददारों की कमी

सुबह-सुबह जब किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में धान लेकर मंडी पहुंचे तो शुरुआती वक्त में खरीदारों की भीड़ दिखाई दी। लेकिन दोपहर तक हालत पूरी तरह बदल गई। खरीदारों ने हाथ खींच लिए और मंडी में सन्नाटा छा गया। किसान अपने धान के ढेर को बेचने के लिए इधर-उधर आढ़तियों के पास भटकते दिखे।

यह भी पढ़ें  20 November 2025 Ka Rashifal: 20 नवम्बर 2025 का राशिफल अमावस्या का शुभ योग बनाएगा तरक्की के मौके, जानें आपका भाग्य

सुबह के ऊंचे भाव, दोपहर तक गिरावट

सुबह के समय 1121 धान के भाव 4100 रुपये प्रति क्विंटल और 1718 धान के भाव 3450 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे। मगर दोपहर तक भाव गिरकर क्रमशः 4050 और 3400 रुपये रह गए। इसके बाद तो 1121 धान के लिए कोई खरीदार ही नहीं मिला। खरीदारों का कहना था कि कंबाइन से कटाई के बाद धान की भारी मात्रा मंडी में आने से खरीद में देरी हो रही है।

कपास और बाजरे के भी बिगड़े भाव

धान के साथ-साथ कपास के भाव में भी गिरावट देखने को मिली। मंडी में कपास की कुछ ढेरियां 7000 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकीं, जबकि ज्यादातर ढेरियां 6300 से 6900 रुपये के बीच बिकीं। मंडी में सोमवार को करीब 300 क्विंटल कपास की आवक रही।

यह भी पढ़ें  हिसार की यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, 4 बार पाकिस्तान जा चुकी

किसानों की चिंता बढ़ी

बाजरे के दाम भी 1901 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के भाव 2471 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहे। लगातार गिरते भावों से किसानों में चिंता का माहौल है। किसान अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में बाजार फिर से स्थिर होगा और उनके मेहनत के दाम उन्हें सही मिल पाएंगे।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now