Dharuhera Block Samiti : धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन को हटाने को लेकर समिति मेंबर एकजुट हो गए है। जिला प्रशासन ने 24 अक्टूबर को शक्ति परीक्षण के लिए सभी मेंबरो को रेवाड़ी बुलाया है। यहां पर मतदान होगा इसी के बाद तय होगा की चेयरमैन दलबीर की कुर्सी बची रहेगी या नहींंBreaking news
बता दे कि पिछले 20 दिनों से समिति में राजनीतिक हलचल जारी थी। 19 सितंबर को 22 में से 16 सदस्यों ने चेयरमैन Dalbeer के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी, जिसके बाद मामला एडीसी कार्यालय पहुंचा।Political NewsBreaking news
एडीसी राहुल मोदी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए समिति के सभी 22 सदस्यों को 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे जिला सचिवालय रेवाड़ी में बुलाया है। बैठक पंचायत अधिनियम की धारा 202 के तहत आयोजित की जाएगी।Political NewsBreaking news
जानिए कौन कौन है समिति मेंबर:
वार्ड एक : वेदप्रकाश आकेडा
वार्ड दो : नीलम पत्नी मनोज घटाल
वार्ड तीन : दलबीर महेश्वरी
वार्ड चार : ललीता पत्नी विनोद महेश्वरी
वार्ड पांच : रोहत कापडीवास
वार्ड छह राममेहन मालपुरा
वार्ड सात : रीना पत्नी रविंद्र असदपुर
- वार्ड आठ : मनीषा पत्नी अमित खलियावास
- वार्ड नो : धीरज खलियावास
वार्ड दस : कृष्ण मुडिया खेडा - वार्ड ग्यारह : लाजवंति पत्नी राजेश डूंगरवास
- वार्ड बारह : सुखीराम खरकडा
- वार्ड तेरह : स्वीटी पत्नी भरतलाल नंदरामपुर बास
- वार्ड चोदह : विकास ततारपुर
वार्ड पंद्रह : रजनी पत्नी राकेश दूदा - वार्ड सोलह : अभिषेक जडथल
- वार्ड सतरह : नंर्मदा पत्नी दिनेश आशीयाकी
- वार्ड अठारह : नवल सिंह भूडला
- वार्ड उन्नीस : सोनू पत्नी सुनील बखापुर
- वार्ड बीस : लाल बहादुर बगथला
- वार्ड इक्कीस : अंजली पत्नी हेमंत बोलनी
- वार्ड बाइस : हनुमान पीथनवास
वाटिंग पर टिकी निगाहें: अब सबकी निगाहें 24 अक्टूबर पर टिकी हैं। फिलहाल 16 मेंबर चेयरमैन के खिलाफ है ऐसे में चेरमैन की कुसी जा सकती है।

















