Shringar For Karwa Chauth: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। यह श्रृंगार न केवल बाहरी सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता में भी वृद्धि करता है। Shringar For Karwa Chauth
बता दे कि मान्यता है कि 16 श्रृंगार करने से करवा माता प्रसन्न होती हैं और व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।
16 श्रृंगार का महत्व (16 Shringar Ka Mahatva)
धार्मिक मान्यताओं अनुसार 16 श्रृंगार पार्वती माता, लक्ष्मी माता और सीता माता के श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे धारण करना बेहद शुभ होता है। इसे ‘मंगल श्रृंगार’ भी कहा गया है, जो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और जीवन में समृद्धि लाता है।
महिला विशेष अवसरों पर सोलह श्रृंगार धारण करती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें तो इस दिन जरूर ही सोलह श्रृंगार करना चाहिए।
एमटूके सोसायटी में महिलाओं ने किया श्रृंगार
धारूहेड़ा: एमटूके सोसायटी में महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौध पर्व पर हषोंल्लास से मनाया गया। सेक्टर चार, हाउसिंग बोर्ड, गोयल कॉलोनी और पुराना शहर क्षेत्र में करवा चौथ की रौनक देखने लायक रही।
बाजारों में सजावटी करवे, श्रृंगार सामग्री और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर दिनभर चहल-पहल रही। महिलाओं ने सुहाग के प्रतीक लाल-सिंदूरी परिधानों में सोलह श्रृंगार किया और एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं। कई स्थानों पर सामूहिक पूजा का आयोजन भी किया गया।

















