Cyber crime: साइबर गिरोह आये दिन नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। पचंकूला में वर्क फ्राॅम होम के झांसे में आकर एक महिला साॅफ्टवेयर इंजीनियर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने उनसे 4.25 लाख रुपये ठग लिए। जब पैसे वापस नहीं मिले तो उसे ठगी का पता चला। पंचकूला साइबर अपराध थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या था मामला: सेक्टर-26 निवासी साॅफ्टवेयर इंजीनियर शैली गर्ग ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें खुद को मायारिन नाम की महिला बताया और वर्क फ्राॅम होम का ऑफर दिया। उसने बताया कि शुरू में कुछ रिव्यू टास्क देकर 123 रुपये ट्रांसफर किए गए।
विश्वास में लेकर की ठगी: शैली का भरोसा जीता गया। इसके बाद उन्हें दो टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां टास्क के बहाने पैसे निवेश करवाए जाने लगे। निवेश पर 30 से 40 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर कई बार यूपीआई और बैंक के माध्यम से पैसे अपने खाते में मंगवाए।
कई बार में पैसे भेजे: उसने बताया कि अलग-अलग खातों और यूपीआई आईडी में कई बार 1000, 3000, 5000, 10,500, 29,800, 50,000, और 1,90,445 तक की रकम ट्रांसफर की। ठगों ने कभी टास्क गलत बताकर तो कभी अकाउंट फ्रीज होने का डर दिखाकर अतिरिक्त पैसे की मांग की।
जब ठगों द्वारा 4 लाख रुपये और मांगे गए, तब जाकर शक हुआ और उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काॅल कर शिकायत दर्ज करवाई।Cyber crime

















