Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के नजफगढ़ में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके चश्मदीद गवाहों की हत्या करने वाले दो बदमाशों का गुड़गांव पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 13 राउंड हुई फायरिंग में दो गोलियां बदमाशों के पैरों पर लगी हैं। आरोपियों को घायल अवस्था में सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों ही आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, अपराध शाखा सेक्टर-40 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित कुमार को सूचना मिली थी कि दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके चश्मदीद गवाहों की हत्या करने वाले बदमाश गुड़गांव के धनकोट एरिया में है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल भी लगा हुआ है। इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने धनकोट एरिया में घेराबंदी कर दी। दिल्ली पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने गोली चला दी। इस घटना में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास के हाथ में गोली लगी। वहीं, गुड़गांव पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई करते हुए छह राउंड फायर किए गए जिसमें से दो गाेलियां बदमाशों के पैर पर लगी जिन्हें मौके पर काबू कर लिया गया। Haryana news
आरोपियों की पहचान गोला डेयरी, दिल्ली निवासी मोहित जाखड़ (29) तथा उत्तम नगर दिल्ली निवासी जतिन (21) के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस ने 2 पिस्टल, 4 कारतूस, 1 चोरी की बाइक व घटनास्थल से 13 खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो दोनों ही बदमाश दिल्ली के दोहरे हत्याकांड व उसके चश्मदीद गवाहों की हत्या करने के मामले में वांछित थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

















