Haryana news : हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पुराने बस स्टैंड को ई-बस डिपो में तब्दील कर दिया गया है। डिपो में 40 इलेक्ट्रिक बसें आनी हैं, उनकी उपलब्धता को लेकर हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड से बातचीत की जा रही है।
यदि बसें इसी सप्ताह मिल जाती हैं तो संभव है कि 23 सितंबर को ही नई इलेक्ट्रिक बस स्टैंड का फीता कट जाए, यदि बसें आने में देरी हुई तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में ई-बस डिपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पानीपत ई-बसों के बेड़े में 40 नई बसें शामिल होने जा रही हैं। यह बसें किन-किन क्षेत्रों में चलेंगी इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। शहर के अलावा अन्य आस-पास के कस्बों या शहरों तक इस बस सेवा को संचालित किया जाएगा।Haryana news
इलेक्ट्रिक बसों के लिए डीआइएमटीएस कंपनी का सर्वे पूरा हो चुका है। शहर में 14 बस स्टाप बनाए जाएंगे, जबकि शहर के बाहर भी समालखा, शाहरपुर, असंध व घरौंडा क्षेत्र को कवर करने के लिए अलग से आउटर में बस स्टाप होंगे। वहीं, सिटी बस सर्विस का संचालन शामली तक करने की योजना है। बसों के आने से पहले सभी बेसिक सुविधाओं व जरूरतों को पूरा करने का काम किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन बसों के स्टापेज से लेकर उनके ठहराव तक की व्यवस्था कैसी होगी, सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वर्तमान में शहर में केवल पांच इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस चल रही हैं। उनके अच्छे रिस्पोंस को देखते हुए 40 नई बसें खरीद ली गई हैं।Haryana news

















