मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: कंबोडिया से बैठ कर खेल जा रहा था गेम, डिजिटल अरेस्ट कर 79 लाख की ठगी करने वाला देहरादून से गिरफ्तार

On: September 16, 2025 10:09 AM
Follow Us:
साइबर ठगी का शिकार

Haryana News: हरियाणा की साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र की टीम को एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट करके 79 लाख रुपये की बड़ी ठगी करने के शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है इस ठगी के तार विदेश में में बैठे शातिरों से जुडे हुए है।Haryana News

ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सेक्टर दो निवासी बालकृष्ण को डिजिटल अरेस्ट करके करीब 79 लाख रुपये की हुई थी। पुलिस ने इस गिरोह से जुडे कंबोडिया में बैठे साइबर ठगों के मास्टर माइउ एक आरोपी को काबू किया है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV E Vitara मचाएगी धूम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

पुलिस टीम को आरोपित उत्तराखंड के जिला देहरादून के दीपनगर निवासी अनिकांत भट के फ्लैट से अवैध रूप से बनाई मिनी एक्सचेंज और 278 मोबाइल सिम का बड़ा जखीरा मिला है।Haryana News

ये किया बरामद: पुलिस ने छह मोबाइल फोन, एक लैपटाप, छह सिम बाक्स, एक कैमरा, दो वाइ-फाइ बाक्स, एक पासपोर्ट और एक पर्स बरामद किया है। इसी अवैध मिनी एक्सचेंज से आरोपित विदेश में कंबोडिया में बैठे शातिर ठगों की ओर से की जा रही विदेशी काल को लोकल बनाकर आगे भेजता था।

यह भी पढ़ें  Haryana Agniveer: अग्निवीर योजना को लेकर फिर आया अपडेट

 

कंबोडिया से प्रशिक्षण लेकर आया इंडिया: साइबर ठगी के लिए कंबोडिया से प्रशिक्षण लेकर आया था। वह इंडिया में देहरादून में सिम बाक्स की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने आरोपित को ट्रेस कर उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है।

जानिए कैसे करते थे ठगी। बता दे कि शातिर सीम बाक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बाक्स आम आदमी की पहुंच से बाहर है और विदेश से ही यह अवैध तरीके से मंगवाए गए हैं। एक सिम बाक्स में कुल 256 सिम आती हैं। इस बाक्स का इस्तेमाल करके विदेश में बैठे साइबर ठग जब भारत में बैठे व्यक्ति को काल करते हैं तो सुनने वाले को यही लगता है कि किसी भारतीय नंबर से काल आई है। जबकि गेंग विदेश से ही होता है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 18 को

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now