Haryana News: हरियाणा की साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र की टीम को एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट करके 79 लाख रुपये की बड़ी ठगी करने के शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है इस ठगी के तार विदेश में में बैठे शातिरों से जुडे हुए है।Haryana News
ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सेक्टर दो निवासी बालकृष्ण को डिजिटल अरेस्ट करके करीब 79 लाख रुपये की हुई थी। पुलिस ने इस गिरोह से जुडे कंबोडिया में बैठे साइबर ठगों के मास्टर माइउ एक आरोपी को काबू किया है।Haryana News
पुलिस टीम को आरोपित उत्तराखंड के जिला देहरादून के दीपनगर निवासी अनिकांत भट के फ्लैट से अवैध रूप से बनाई मिनी एक्सचेंज और 278 मोबाइल सिम का बड़ा जखीरा मिला है।Haryana News
ये किया बरामद: पुलिस ने छह मोबाइल फोन, एक लैपटाप, छह सिम बाक्स, एक कैमरा, दो वाइ-फाइ बाक्स, एक पासपोर्ट और एक पर्स बरामद किया है। इसी अवैध मिनी एक्सचेंज से आरोपित विदेश में कंबोडिया में बैठे शातिर ठगों की ओर से की जा रही विदेशी काल को लोकल बनाकर आगे भेजता था।
कंबोडिया से प्रशिक्षण लेकर आया इंडिया: साइबर ठगी के लिए कंबोडिया से प्रशिक्षण लेकर आया था। वह इंडिया में देहरादून में सिम बाक्स की मदद से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने आरोपित को ट्रेस कर उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है।
जानिए कैसे करते थे ठगी। बता दे कि शातिर सीम बाक्स मिनी एक्सचेंज की तरह काम करता है। यह बाक्स आम आदमी की पहुंच से बाहर है और विदेश से ही यह अवैध तरीके से मंगवाए गए हैं। एक सिम बाक्स में कुल 256 सिम आती हैं। इस बाक्स का इस्तेमाल करके विदेश में बैठे साइबर ठग जब भारत में बैठे व्यक्ति को काल करते हैं तो सुनने वाले को यही लगता है कि किसी भारतीय नंबर से काल आई है। जबकि गेंग विदेश से ही होता है।
















