ब्रह्मचारी मनीष ने 14 साल आयु में बैस्ट खिलाड़ी का खिताब बेहतरीन अनुशासनात्मक खेल एवं लगातार अथक खेल अभ्यास के दम पर अपने नाम कर गुरुकुल सिंहपुरा और जिले का नाम रोशन किया।Haryana Sports:
सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत में आयोजित हो रही शिक्षा निदेशालय खेल विभाग पंचकूला द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी में प्रतियोगिता के पहले ही दिन रोहतक की टीम ने एक तरफा अंक बटोरकर पानीपत में हुई कबड्डी जंग में पानीपत को 32-25 अंक से हराकर जीत हासिल करी गुरुकुल सिंहपुरा के ब्रह्मचारी मनीष ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलवाने में अपना अहम योगदान दिया। पानीपत टीम दूसरे स्थान पर रही तीसरा स्थान पर जींद की टीम रहीHaryana Sports:

गुरुकुल सिंहपुरा के ब्रह्मचारी मनीष ने जीता बेस्ट खिलाड़ी का खिताब, कबड्डी में चमका सितारा
गुरुकुल सिंहपुरा के पूर्व ब्रह्मचारी विद्यार्थी एवं टीम कोच महीपाल राठी ने बताया कि स्कूल राज्य स्तरीय खेल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितम्बर से 10 सितंबर तक पानीपत में आयोजित हुआ और गुरुकुल की टीम ने प्रतियोगिता के पहले दिन ही अंडर 14 साल लड़कों की टीम ने चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।Haryana Sports:
गुरुकुल के प्राचार्य अभय आर्य और पूरी कार्यकारिणी टीम ने सभी खिलाड़ियों को फोन पर जीत की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।Haryana Sports:

















