मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NH 48 बनीपुर चौक पर अधूरा फ्लाईओवर बना मुसीबत, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

On: September 11, 2025 8:08 PM
Follow Us:
दिल्ली-जयपुर हाईवे बनीपुर चौक पर अधूरा फ्लाईओवर बना मुसीबत, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रेवाड़ी (बावल): NH 48 पर बनीपुर चौक का अधूरा फ्लाईओवर अब स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। सोमवार को बावल में आयोजित पंचायत में नागरिकों और दुकानदारों ने एक सुर में चेतावनी दी कि अगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया।NH 48

लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फ्लाईओवर का काम अधर में छोड़ दिया है, जिसके चलते यात्रियों को हर दिन जाम और हादसों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सर्विस लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे भर जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।NH 48

यह भी पढ़ें  Rewari: धारूहेड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर आज

पंचायत में पहुंचे एसडीएम और डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि फ्लाईओवर का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। वहीं, NHAI अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। पंचायत ने प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री और NHAI अधिकारियों को एसडीएम बावल के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा।

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में काम शुरू नहीं किया गया तो महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari: सेक्टर चार Dharuhera RWA की बैठक 4 को

 

बता दें कि हाईवे स्थित बनीपुर चौक सबसे व्यस्त है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए फ्लाइओवर का निर्माण शुरू कर दिया। एनएचएआई के अनुसार निर्माण एजेंसी को बनीपुर चौक फ्लाइओवर के निर्माण के लिए करीब 27 करोड़ रुपये के टेंडर किए गए थे।

लेकिन बनीपुर चौक (बावल) में बनाए जाने वाले फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं है। इस फ्लाइओवर को दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमा होने की वजह से इसे पूरा नहीं किया जा सका है। निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हुआ बडा हादसा, टैंपों ने खाई तीन पलटी

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now