धारूहेड़ा: सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास हो रहा जलभराव दुकानदारों के गले की फास बन चुका है। जलभराव के चलते यातायाता व्यवस्था तो बाधित है ही वहीं दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है। पिछले दो साल से इस समस्या के समाधान के लिए केवल आश्वसन भी दिया जा रहा है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं किया जा रहा है।Bhiwadi News
हनुमान मंदिर पसिर में बैठक आयोजित: शहर में भिवाड़ी से आ रहे पानी और अलवर बाईपास पर लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर धारूहेड़ा व्यापार मंडल की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामनिवास प्रजापति ने की।

इस दौरान व्यापारियों ने कस्बे की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो व्यापार और आमजन की परेशानियां और बढ़ेंगी।Rewari News
बैठक में सर्वसम्मति से 21 सदस्यों की एक्शन कमेटी का गठन किया गया, जो जलभराव की समस्या को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों से वार्ता करेगी। व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि यह कमेटी नपा व अन्य विभागों से मिलकर समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने को बाध्य करेगी।Rewari News

आंदोलन की चेतावनी: बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि जल्द ही जलभराव की समस्या का हल नहीं निकाला गया तो व्यापारी चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएंगे। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि अब इस गंभीर मुद्दे को अनदेखा नहीं किया जाएगा और व्यापारियों के हित में हर संभव कदम उठाया जाएगा।Rewari News
ये बनाए कमेटी मेंबर: बैठक में सर्वसम्मति से ओम प्रकाश जांगड़ा, रामनिवास, बसंती चंदा, राजेश, सतीश, पार्षद नानक, मोदी सैन, शुभम, वीरेंद्र वर्मा, राजकुमार सैनी, राव शिवदीप, खुशीराम, मंगल अग्रवाल, महेंद्र, पन्नी लाल और शीशपाल सैनी को कमेटी मेंबर बनाया गया है।
















