Rajasthan : राजस्थान में बदमाशों को कहर बढता ही जा रही है। कार्रवाई नहीं होने को लेकर एक बार फिर सडकों पर उतर आए। मारपीट के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनवीएल कोरल सोसाइटी निवासी महिला प्रीति छौंकर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण को ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं नारे बाजी करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने एसपी आफिस का घेराव किया।
जानिए क्या था मामला: विरोध् करते हुए कहा कि य पुलिस आरोपियों के साथ मिलीभगत कर रही है और उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रीति ने ज्ञापन में बताया कि 10 अगस्त को शाम करीब 6:30 बजे उनके पति विरेंद्र कार से टोल रोड भिवाड़ी से एमवीएल कोरल सोसाइटी की ओर जा रहे थे।Rajasthan
जानबूझकर मारी टक्कर: स्कॉर्पियो सवार 6-7 व्यक्तियों ने पीछाकर पति की गाड़ी को टक्कर मारी। विरोध पर आरोपियों ने उनके पति से मारपीट की और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। सोसाइटी के गार्ड और आसपास की भीड़ ने हस्तक्षेप कर आरोपियों को भगा दिया। तुरंत 100 नंबर पर दी लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा।Rajasthan
जांच के आदेश: प्रीति ने कहा कि पुलिस की इस कार्यशैली से एमवीएल कोरल सोसाइटी के निवासियों में आक्रोश है। उन्होंने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। एसपी प्रशांत किरण ने ज्ञापन लेने के बाद मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं।Rajasthan















