मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera News: सफाई व्यवस्था पर पार्षदों का नपा में हंगामा, ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

On: August 12, 2025 5:24 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया।

Dharuhera News : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि न तो नियमित रूप से कूड़े का उठान हो रहा है और न ही शिकायतों पर सुनवाई की जा रही है।

कई एजेंसियों को सौंपे गए कार्य वर्षों से अधर में लटके हुए हैं। बैठक में पुराने पेंडिंग प्रस्तावों पर चर्चा की गई और वार्डवार नए प्रस्ताव मांगे गए। इस दौरान जेई की गैरहाजिरी पर भी नाराजगी जताई गई। सचिव ने बताया कि जेई एक माह से छुट्टी पर है, जिसके चलते अधूरे कार्यों की जिम्मेदारी उन्हीं पर डाल दी जाती है।

यह भी पढ़ें  Chairman Kanwar singh: चक्र व्यू में फसे चैयर कंवर सिंह, दो नावों में सवार करना पडा मंहगा

 

धारूहेड़ा : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया।
धारूहेड़ा : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया।

बैठक में पार्षदों ने आरोप लगाया कि कई ठेकेदार काम लेने के बाद भी उसे पूरा नहीं करते, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे डिफॉल्टर ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए ताकि समय पर कार्य पूरे हो सकें। वार्ड एक से पार्षद सुमित्रा मुकदम ने सेक्टर में आवारा कुत्तों व बंदरों के आतंक का मुद्दा उठाया।

उप चेयरमैन अजय जांगड़ा ने भगत सिंह चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय की खराब हालत पर सवाल खड़े किए। वार्ड दो की पार्षद कमलेश देवी ने पार्कों में सफाई न होने की शिकायत की, वहीं वार्ड तीन से पार्षद सरोज बाला ने सेक्टर 4 के खाली प्लॉटों की सफाई, लीकेज चेम्बरो क़ो ठीक करवाने, अंबेडकर पार्क का अधूरा काम पूरा करने और गलियों के पक्के निर्माण की मांग रखी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा पुलिस के DSP निलंबित, गृहमंत्री अनिल विज ने बताई ये वजह

 

धारूहेड़ा : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया।
धारूहेड़ा : नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को चेयरमैन कंवर सिंह की अध्यक्षता में हाउस मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने कड़ा रोष जताया।

वार्ड चार के पार्षद राजकुमार ने अधूरे नाले पूरे करने की बात कही, जबकि वार्ड आठ से पार्षद राजबीर यादव ने दो अधूरी गलियों के निर्माण की मांग की। वार्ड 12 केपार्षद कृष्ण यादव ने मंगल नगर की गलियों के निर्माण, वार्ड 14 की पार्षद पूजा देवी ने नालों की सफाई, वार्ड 16 की मनीषा सैनी ने नालों की जगह पाइपलाइन लगाने और गलियों के पुनर्निर्माण की मांग उठाई। वार्ड 17 की पार्षद पुष्पा सैनी ने कुछ माह पहले बनी गली के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें  Haryana Mausam Update: हरियाणा में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम ? देखें मौसम पूर्वानुमान

पार्षदों ने सफाई ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्टूबर 2024 से ठेकेदार ने कोई बिल जमा नहीं किया है, फिर भी मनमर्जी से बिल पास करवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। बैठक में उपचेयरमैन अजय जांगड़ा, सचिव मोहित, जेई हरीश, एमई स्तनारायण, जितेंद्र, सुशील, प्रवीण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जबकि वार्ड 10 और 11 के पार्षद गैर हाज़िर रहे.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now