Haryana Crime: दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर निवासी मनोज कुमार की धारूहेड़ा में हुई हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। मनोज अपने दोस्त के साथ ट्रक में सवार होकर 28 जुलाई को धारूहेड़ा आया था, लेकिन 29 जुलाई को उसकी लाश मालपुरा गांव के पास मऊ-लोकरी मार्ग पर पड़ी मिली।
जब राहगीरों को सड़क किनारे शव दिखाई दिया तो डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अगले दिन 30 जुलाई को मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।Haryana Crime
मृतक के भाई ने बताया कि मनोज दिल्ली से साउन खान नामक व्यक्ति के साथ ट्रक में सवार होकर 28 जुलाई को धारूहेड़ा आया था। धारूहेड़ा पहुंचने के बाद मनोज वहीं रुक गया जबकि साउन ट्रक लेकर जयपुर की ओर चला गया था।
परिजनों को दो दिन बाद जानकारी मिली कि मनोज की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। मामले की जांच कर रहे एसआई दिनेश ने बताया कि फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन दो टीमें लगातार जांच में जुटी हुई हैं।मृतक के भाई भरत ने माटो, दीपक व विवेक पर आरोप लगाया है।

















