Haryana News: भारतीय किसान यूनियन चढुनी रेवाड़ी के प्रधान समय सिंह ने बताया कि इलाके के साथ बहुत भेदभाव हो रहा है। इसी को लेकर 3 अगस्त को गुरनाम सिंह चढूनी रेवाडी पधार रहे है। वे किसान मजदूर की एक बड़ी पंचायत को संबोधित करेंगे।
समय सिंह प्रधान ने बताया कि बाजार की फसल बिल्कुल गल चुकी। क्षतिपूर्ति पोर्टल खुलना चाहिए। बीमा अभी तक शुरू नहीं हुआ है। 2023 का बाजरा भावांतर का पैसा अभी तक किसानों के खातों में नहीं आए है। पिछले साल लगभग 80 गांव में ओलावृष्टि हुई थी। उसका अभी तक मालूम ही नहीं है की फाइल कहां है। किसान मजदूर अपने मुआवजे के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं। इस बारे में पंचायत करेंगे। और प्रशासन के साथ मीटिंग भी करेंगे।
सभा को संबोधित करने के बाद कॉन्फ्रेंस करेंगे तथा डीसी साहब को एक ज्ञापन भी देंगे। ज्ञापन नहीं चेतावनी लेटर देंगे ।अहीरवाल के साथ बहुत बड़ा भेदभाव हो रहा है। और इस बारे में संगठन को मजबूत भी करेंगे। सख्त रूल बनाएंगे। और अमेरिका से जो समझौता हो रहा है वह समझौता किसान मजदूर के लिए बिलकुल खिलाफ है।Haryana News
इस पर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की जरूरत है। और उसे आंदोलन का भी बिगुल बजाएंगे। इसी को लेकर किसान भवन में एक मीटिंग हुई। और रणनीति बनाई गई। इस मौके के ऊपर शीशराम साहब, पुरुषोत्तम जी, राजकुमार, राजेंद्र कुमार गेरा, प्रदीप डूंगरवास, बाबूलाल रोडवेज, बाबूलाल कालका, रतिराम दहिया, मनफूल चौधरी,ओपी लुहाना,राजेंद्र प्रसाद राजपुरा अन्य कई किसान नेता मौजूद थे।
















