रेवाड़ी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के तहत विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में चल रहे विशेष सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को 40वां सफाई अभियान सेक्टर-5 मार्केट में आयोजित किया गया। इस बार की विशेष बात यह रही कि अभियान में कोई भी सफाई कर्मी शामिल नहीं हुआ, बल्कि आई लव रेवाड़ी टीम ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरा कार्य अपने कंधों पर उठाया।
अभियान के दौरान सेक्टर-5 मार्केट के दोनों ओर जमा गंदगी, खरपतवार तथा डिवाइडरों के पास पड़े मलबे को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर की मदद से हटाया गया। विधायक लक्ष्मण यादव ने मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन के सहयोग से कई पौधे लगाए और उनके संरक्षण के लिए जालियां भी लगवाईं। साथ ही, मार्केट में एकत्रित गंदे पानी को निकाला गया और दुकानदारों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।

विधायक लक्ष्मण यादव ने इस अवसर पर रोटरी रसोई और निर्माणाधीन रोज गार्डन का भी निरीक्षण किया और क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आई लव रेवाड़ी टीम ने बिना सफाई कर्मचारियों की मदद के अभियान को सफल बनाकर यह साबित कर दिया है कि जनसहयोग से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि विरोधियों द्वारा इस अभियान को विफल करने के निरर्थक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह मुहिम रुकने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया जिन्होंने सफाई कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी कर उन्हें सम्मानित किया है।
इस मौके पर टीम के सदस्य, रोटरी क्लब पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के नारे लगाए गए।

















