Rewari News : गांव बुडौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बाबा भोले भक्तों के लिए बुडौली खालेटा मार्ग पर स्थित नए शिव मंदिर में 15वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हो गया।
शिविर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 जुलाई रात्रि को भोले बाबा का जागरण किया जाएगा।
जागरण में शेरसिंह सोलंकी एंड पार्टी, रिंकी चौधरी पानीपत, रिंकू राजस्थानी, सुरेंद्र योगी म्यूजिकल ग्रुप, के द्वारा भोले बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस मौके पर मनमोहक झांकी का भी आयोजन किया जाएगा।\
24 जुलाई को प्रातः हवन के बाद देशी का विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दिनांक 24 जुलाई को प्रातः मुख्य अतिथि के रूप में कोसली विधायक अनिल यादव और जिला पार्षद भूपेंद्र खोला शिरकत करेंगे।इसके अलावा गांव में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

















