मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: ताला चाबी बनाने वाले सुभाष के हत्यारों की 15 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं

On: July 22, 2025 8:12 PM
Follow Us:
ताला चाबी बनाने वाले सुभाष के हत्यारों की 15 माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं

Haryana: हरियाणा: धारूहेड़ा में ताला चाबी बनाने वाले सुभाष  (Murder news) की हत्या में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested)  करने की मांग को संजय ने  एसपी नूंह का ज्ञापन सोंपा है। परिजनों का आरोप है नूंह पुलिस को मामले देने 15 माह बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जबकि हत्या में शामिल दोनो आरोपित सरेआम यहीं पर घूम रहे है । इतना वे परिजनों पर राजीनामा करने का दबाब भी बना रहे है।

बता दे कि मूल से पलवल के रहने वाले सुभाष फिलहाल धारूहेड़ा (Murder in Dharuhera)  में रह रहे थे। 20 सितंबर 23 को एक कार आई तथा उसके चाबी बनाने के लिए उसके भाई सुभाष को ले गया। सुभाष का शव 21 सितंबर दोपहर को मानेसर के पास झाडियों में पडा मिलाHaryana

यह भी पढ़ें  Haryana Job News: सेवानिवृत कर्मचारियो के लिए सुनहरा मौका, नौकरी के लिए यहां करे अप्लाई

 

पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर (Gujraj news) गुजरात से जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी रवि सिंह, यूपी के जिला बुलंदशहर के गाँव फिरोजपुर थाना जहांगीरपुर निवासी यशपाल , बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गाँव गोरैया हाल किरायेदार जयसिंह चौक रामपुरा गुरुग्राम निवासी मौ.शाहिद व जिला पलवल के थाना हसनपुर वार्ड न.7 मोहल्ला सिकलीगर निवासी मोहित सिंह पुत्र गब्बर सिंह को काबू किया था।

मिल चुके है गृहमंत्री से: मृतक के भाई संजय ने बताया कि नवबर माह 2023 में गृह मंत्री अनिल विज से मिले थे। गृह मंत्री ने आरोपितो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नही की। इतना ही मई 2024 में आईजी से भी मिले। कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें  Indian Railways: हरियाणा से खाटूश्याम धाम तक सफर होगा आसान, देवउठनी एकादशी पर रेलवे की दो स्पेशल ट्रेनें तैयार

नूंह ट्रांसफर किया केस: चूकि मामला नूंह जिले के था ऐसे में परिवार रेवाड़ी से इस केस को नूंह में ले गए ताकि वहा पर कार्रवाई हो सके। लेकिन 15 माह से ज्यादा समय बीतने पर वहां पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

संजय का आरोप है इस हत्या में शामिल गब्बर सिंह, गोलू को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। बार बार शिकायत केे बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वे दोनो रोजाना अपने घर आते है राजीनामा करने का दबाब बना रहे है।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: ?????? ?? ???? ?? ??? ???, ????? ?? ???? ???? ??? ?? ???,??? ??? ??? ????

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now