मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में कांवड़ियों की गाड़ी हाईवोल्टेज तारों से टकराई, 2 की मौत

On: July 22, 2025 1:08 PM
Follow Us:
haryana-news-kanwariyas-vehicle-collided-with-high-voltage-wires-in-haryana-2-died

Haryana News: हरियाणा के यमुना नगर जिले में मंगलवार सुबह डाक कावड़ लेने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हाइवोल्टेज तारों की चपेट में आ गई। इस हादसे में 2 कांवड़ियों मौत हो गई। वहीं कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कुलदीप और हरीश के रूप में हुई है। पिकअप गाड़ी में लगभग 15 कांवड़िएं सवार थे, जो यमुनानगर के गुमथला गांव से हरिद्वार जा रहे थे।

whatsapp image 2025 07 22 at 120610 1753166196

गांव में फेरी लगाते समय करंट लगा
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के गुमथला गांव से मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे कांवड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना हुई। हरिद्वार जाने से पहले गांव में ही मंदिर में माथा टेकने गए। इसके बाद गांव में गाड़ी से फेरी लगा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें  Haryana News: शनि धाम में बनवाया कमरा, पूर्व सीपीएस रावदान सिंह ने किया उद्धाटन

पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों ने बारिश से बचने के लिए पिकअप गाड़ी पर तिरपाल डाली हुई थी। उस तिरपाल को रोकने के लिए बीच में लोहे का एक पाइप लगाया हुआ था। जब उनकी गाड़ी गांव की गलियों में गुजर रही थी। उसी दौरान तिरपाल से ऊपर निकली लोहे का पाइप गांव में हाइवोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गया। इससे पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया।

इससे गाड़ी में सवार लोगों को बिजली का झटका लगा। साथ ही गाड़ी के 3 टायर भी फट गए।

यह भी पढ़ें  ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता: PM मोदी ने की G 20 सम्मेलन के समापन की घोषणा

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now