Haryana News: हरियाणा सरकार ने DG लेवल के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एसीएस होम डॉ. सुमिता मिश्रा ने ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। डीजीपी अकील मोहम्मद को डीजी होमगार्ड बनाया गया है। वहीं DGP लेवल के अधिकारी IPS आलोक कुमार राय को डीजी प्रिजन बनाया गया है। इससे एक दिन पहले भी बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया था।


















