मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Alwar by pass: हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर धारूहेडा में पुलिस जवान तैनात, डीसी की मिटिंग पर टिकी निगांहे

On: July 14, 2025 12:49 PM
Follow Us:

 

Alwar by pass : सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास पर धारूहेड़ा में बने रैंप को लेकर अभी मसला खत्म नहीं हुआ है। भिवाड़ी सर्व समाज की चेतावनी के बाद ही बॉडर पर पुलिस फोर्स तैनात है। रैंप को लेकर डीसी रेवाड़ी व सर्व समाज भिवाड़ी ​की मिटिंग पर सबकी​​ निंगाहें टिकी हुई है। हालाकि हरियाणा प्रशासन का कहना है जब काले पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक रैंप नहीं हटने देंगे।

बता दें कि रविवार का रैंप तोडने को लेकर भिवाड़ी सर्व समाज की महांपचायत आयोजित की गई। उसके बाद यह तय हुआ था कि भिवाड़ी सर्व समाज के 11 लोगो की कमेटी डीसी रेवाड़ी से मंगलवार यानि 15 जुलाई को बैठक होगी। सर्व समाज का कहना है अगर उपायुक्त की ओर से रैंप तोडने को लेकर कोई सुनवाइ नहीं हुई तो रविवार 20 जुलाई को दोबारा से महापंचायत होगी। Alwar by pass

 

alwar 2 11zon

बता दे करीब दो साल पहले राजस्थान से आ रहे काले पानी से परेशान होकर धारूहेड़ा में रैंप बनाया गया था। रैपं बनने के बाद अलवर बाइपास पर बारिश में जलभराव की समस्या को बनी है लेकिन धारूहेड़ा के लोगो को काले पानी से राहत मिली हैं Alwar by pass

राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे की गर्मी महसूस की जा रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सार्वजनिक मंच से राजस्थान के विधायक बाबा बालकनाथ को कड़ी फटकार लगाई थी, और स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे में राजस्थान के किसी भी नेता का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अब प्रशासनिक स्तर पर 15 जुलाई की बैठक से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों राज्यों के बीच इस विवाद का कोई शांतिपूर्ण समाधान निकल सके। लेकिन फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और दोनों ओर से भारी पुलिस बल और अधिकारियों की सतर्क तैनाती की गई है।

रैंप पुलिस बल तैनात: रैंप को कोई तोड नहीं सके लिए इसकके लिए रेंप पर दिनरात पुलिस बल तैनात किया गया है। महापंचायत के बाद सुरक्षा ओर बढा दी गई है।
संजय सिंह सेक्टर छह थाना प्रभारी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now