Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में 200 बेड अस्पताल पर चला आ रहा विवाद का मामला बढता ही जा रहा है। ग्रामीणों की ओर से दिए जा रहे सबूतों के चलते एक बार स्वास्थ्य मंत्री पर भी सवाल खडे हो गए। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने के बाद अब सरपंच प्रतिनिधि ने वो रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिससे साफ हो गया है प्रशासन अस्पताल कहां बनाना चाह रहा है।
बता दे मांगो को लेकर रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पिछले 16 से प्रदर्शन जारी है।

बता दे गांव में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 16 वें दिन में प्रवेश कर गया। इतना ही अब धरने में धीरे धीरे रामगढ़ भगवानपुर सहित क्षेत्र के आस पास के गांवों मीरपुर, बुडानी ,बुड़ाना, फिदेडी , बालियर खुर्द और फदनी आदि गांवों के लोग भी शामिल होने लग गए है।
12 को होगी प्रेस वार्ता: आंदोलन के बावजूद सुनवाई नहीं होने से रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी में काफी रोष है। अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति रामगढ़ भगवानपुर में वीरवार को प्रेस वार्ता के लिए बुलाया गया है।
दोपहर 12 बजे होने वाली प्रेस वार्ता में भगवानपुर सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार के द्वारा मामले से जुड़े नए सबूत सार्वजनिक किए जा सकते हैं।
13 को पैदल कूच: अलटीमेटम के चलते रेवाड़ी में 200 बेड अस्पताल के लिए ग्रामीण 13 मई को वे मुख्यालय की और पैदल कूच करेंगे। इसके बाद रेवाडी जिला सचिवालय पर वहीं धरना शुरू करेगें।Haryana

















