Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों को बेहतर यातायात और सुरक्षित बनाने के लिए चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा सेक्टर 58 से 115 तक 32 प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम किया जा रहा है। यह कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
फिलहाल 20 चौराहों पर यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। सेक्टर 81 से 95 तक ट्रैफिक का बहाव अब पहले से कहीं अधिक नियंत्रित और सुगम हो गया है। सेक्टर 86 स्थित सती चौक, रामपुरा चौक, मल्टीयूटिलिटी काॅरिडोर पर स्थित सेक्टर 84-86 चौक और सेक्टर 90 चौक जैसे व्यस्त इलाकों में स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स लगने के बाद ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिली है।
32 चौराहों पर लग चुकी स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें
खेड़की माजरा क्षेत्र के चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइटें लगाई जा चुकी हैं। GMD के ट्रैफिक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता आरके मित्तल के अनुसार परियोजना को तय समयसीमा में पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 31 जुलाई तक सभी 32 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगा दी जाएंगी।
7.46 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी
इन लाइटों के साथ चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक की रिअल्टीमे मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी होगी। इस पूरी परियोजना पर अब तक 7.46 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है। यह राशि ट्रैफिक लाइट्स की स्थापना, सिस्टम इंटीग्रेशन, और साफ्टवेयर पर खर्च हुई है।
स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के तहत लाइटें रियल टाइम डेटा के अनुसार सिग्नल बदलती हैं, जिससे हर दिशा से आने वाले वाहनों को चौराहों को पार करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।

















