Haryana News: फतेहाबाद डिपो के रोडवेज परिचालक से हुई मारपीट के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश और बढ़ गया है। इसी के चलते हड़ताल को आगे बढ़ा दिया गया है। बुधवार को फतेहाबाद बस स्टैंड पर रोडवेज सांझा कमेटी की अगुवाई में कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद ऐलान किया गया कि वीरवार को फतेहाबाद, सिरसा और हिसार डिपो की सभी बसें हड़ताल पर रहेंगी।
रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि वीरवार तक मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो शुक्रवार को पूरे हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को लेकर टालमटोल कर रहा है, जबकि घटना के दो दिन बीत चुके हैं और आरोपी अब भी खुले घूम रहे हैं।
रोडवेज कर्मचारी नेता जगदीप लाठर और राजू बिश्नोई ने बताया कि जब तक पीड़ित परिचालक को न्याय नहीं मिलता और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद डिपो के कर्मचारियों द्वारा लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल की जा रही है और प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारी भी जिला स्तर पर दो घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन कर चुके हैं।
हड़ताल के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर उन यात्रियों को जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए रोडवेज बसों पर निर्भर हैं। वहीं, सरकार और परिवहन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द समाधान नहीं किया, तो शुक्रवार को पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
















