HSSC: पजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक खत्म करते हुए नए सिरे से मेरिट बनाई है। इसी के चलते अक्टूबर में तृतीय श्रेणी पदों के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर हुई भर्ती का दोबारा से परिणाम बनाया गया है। नए रिजल्ट में पहले चयनित 781 युवा मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
बता दे कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्तियों में सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक हटाने के आदेश दिए है। इसी के चलते अब दोबारा रिजल्ट बनाया गया है। HSSC
बता दें कि अब संशोधित परिणामों में 1699 नए युवाओं का चयन हुआ है, इस रिजल्ट से पहले चयनित 781 युवा मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पूर्व में चयनित 855 अभ्यर्थियों को जहां तृतीय श्रेणी में ही उच्च पद मिलेगा, वहीं 415 युवाओं को मेरिट में नीचे खिसकने से अब नीचे के पद मिलेंगे।
ये हुआ बदलाव: बता दें कि अभी जारी किए नए परिणाम के चलते 277 पटवारी अब दूसरे पदों पर चले गए हैं, जबकि अन्य पदों पर चयनित 193 युवा पटवारी के पद पर नियुक्त होंगे। 93 पटवारियों की कैटेगरी चेंज हो गई है, जबकि 75 पटवारी मेरिट सूची से बाहर हो गए हैं। पटवारी के पद पर 159 नए युवाओं का चयन हुआ है।HSSC
यहां भी हुआ बदलाव: इसके साथ साथा 100 नए युवा ग्राम सचिव (Haryana News) के पद पर चयनित हुए हैं, जबकि 33 ग्राम सचिव मेरिट से बाहर हो गए। इसके अलावा 211 ग्राम सचिवों का पद बदल गया है। हालांकि जो युवा नई मेरिट के आधार पर ऊपर आए हैं, उन्हें नियुक्ति के साथ चयन की तारीख से वरिष्ठता और अन्य सभी लाभप्रदान किए जाएंगे।HSSC
















