Haryana News: कुरुक्षेत्र-पिहोवा स्टेट हाईवे-6 पर मंगलवार को कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। लोगों ने सड़क के बीचों-बीच ईंटों से दीवार बनानी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने।
बाद में प्रशासन ने दीवार बना रहे लोगों को हिरासत में लेकर रास्ता खुलवाया। हाईवे के बीचों-बीच निर्माण कार्य करवाने वाले प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने बिना मुआवजा दिए उनकी 22 मरला जमीन पर सड़क बना दी।
इसके लिए उन्होंने 2006 में सिविल कोर्ट में केस किया था। 2018 में कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। 2023 में हाईकोर्ट ने भी प्रीतपाल के हक में फैसला दिया।Haryana News
इसके बावजूद प्रशासन ने कब्जा नहीं दिया। जिससे वे परेशान होकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। 5 लाख रुपए मुआवजा दिया- एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ऋषि सचदेवा ने बताया कि यह मामला काफी पुराना है। जब यह जमीन अधिग्रहित की गई थी.
तो कुछ हिस्सा छूट गया होगा या उन्हें मुआवजा नहीं मिला होगा। उन्होंने कोर्ट में केस किया था, जिसके बाद उन्हें 5.5 लाख रुपए मुआवजा दिया गया था। लेकिन वे उससे संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने आगे अपील की। कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाने के आदेश दिए।
विभाग ने उस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की। यह केस करीब 7-8 साल तक चला और 2024 में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि निचली कोर्ट ने जो मुआवजा तय किया है, वही उन्हें दिया जाए।Haryana News
कानून के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा- एक्सईएन
एक्सईएन ने कहा कि हमने इसके खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की, लेकिन सेशन कोर्ट ने विभाग की अपील खारिज कर दी। इसके बाद ये लोग मुझसे मिले। मैंने उनसे कहा कि कानून और कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो भी उनका उचित मुआवजा होगा, वह उन्हें दिया जाएगा। लेकिन आज अचानक मुझे जानकारी मिली कि उन्होंने सड़क बंद कर दी है। इस पर मैंने उनसे बात की और अनुरोध किया कि यह स्टेट हाईवे है, इसे बंद न करें।
उन्हें पहले ही मुआवजा मिल चुका है, विवाद सिर्फ राशि को लेकर है। कानून और न्यायालय के अनुसार जो भी बकाया मुआवजा बनता है, उसे विभाग के माध्यम से सरकार को भेजकर उन्हें दिलवाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने रास्ता खोला।

















