Haryana: हरियाणा के भिवानी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के गांव धनाना में एक बाप ने अपने बेटा और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
गांव धनाना में सुभाष पुत्र आजाद ने अपने ही बेटे बसंत उम्र 17 तथा बेटी आरुषि उम्र 16 की निर्मम हत्या कर दी। जांच सामने आया है कि आरोपी सुभाष ने पहले दोनों बच्चों को कोई नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी ने दोनों मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुभाष को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।

















