Haryana : हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। CM ने कहा कि प्रदेश के 11 नगर निगम में 375 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएगी। इसकी शुरुआत चरखीदादरी से कर दी गई है। CM ने यहां पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
CM ने कहा कि 9 नगर निगमों को 45 इलेक्ट्रिक बसें पहले ही दी जा चुकी हैं। इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य परिवहन के पास 30 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक हो। सरकार साल 2026 तक ई बस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी, जो मुख्य रूप से शहरों में चलाई जाएगी।
इसके साथ सीएम ने इस कार्यक्रम की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सांझा किया है। उन्होंने लिखा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चरखी दादरी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ का भव्य आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन, समाज और देश की प्रगति के लिए अनिवार्य है। ‘विकसित भारत और विकसित हरियाणा’ की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम प्रदूषण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण की दिशा में मिलकर प्रयास करें।
CM ने कहा कि हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर अनेक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में आज 5 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

















