
इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे महा मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को सेक्टर चार स्थित जिमखाना क्लब से गढ़ी बोलनी रोड़ पर सफाई अभियान चलाया गया।I Love Rewari Campaign
इस दौरान ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस मौके पर विधायक ने आगामी 15 जून को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का निमंत्रण भी दिया।

रेवाड़ी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए जाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जा रहे सफाई अभियान का 32वां संस्करण सेक्टर चार स्थित जिमखाना क्लब से गढ़ी बोलनी मार्ग पर चलाया गया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर जमी गंदगी व मिट्टी को साफ किया गया। इस मौके पर रेवाड़ी ताइक्वांडो वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान त्रिवेंद्र गुप्ता की अगुवाई में ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत जिमखाना क्लब में आयोजित समापन समारोह में ताइक्वांडो के खिलाडिय़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन भी किया। विधायक लक्ष्मण यादव ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता राहुल यादव अपनी टीम के साथ शामिल हुए। विधायक श्री यादव ने सफाई कर्मियों के बीच बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें सम्मानित भी किया।
मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सेक्टर चार आरडब्ल्युए, नगर पार्षद विजय राव तथा अनेकों लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग व समर्थन का विश्वास दिलाया।I Love Rewari Campaign
इस मौके पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि रेवाड़ी केवल उनकी नहीं अपितु यहां रहने वाले सभी लोगों की मां समान हैं।I Love Rewari Campaign
इसलिए इसे साफ एवं स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सभी की है। उन्हों कहा कि पिछले 32 सप्ताह से लगातार चलाए जा रहे इस मुहीम की गूंज केवल प्रदेश व देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी सुनाई दे रही है। उन्होंने इसी मुहीम के तहत बनाई गई रोको-टोको टीम के कार्य की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह टीम बेहद सराहनीय कार्य कर रही है, जिससे एक ओर जहां शहर में सफाई दिखाई दे रही है, वहीं लोगों को भी उनकी गलतियों का आभास होने लगा है।I Love Rewari Campaign
विधायक श्री यादव ने आगामी 15 जून को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री रेवाड़ी को करीब 250 करोड़ की सौगात देंगे। इसलिए उनके स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

विधायक ने कहा कि इस सफाई अभियान की लगातार बढ़ती लोकप्रियता उनके विरोधियों को रास नहीं आ रही ह। हम सभी को नकारात्मक लोगों से दूर रहकर अपनी मुहीम को निरंतर जारी रखना है। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

















