Haryana News: रेवाड़ी में सोमवार को बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में हुई जिला परिवेदना समिति की बैठक में राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों को चक्कर कटवाने वाले अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड होने के लिए तैयार रहें।Haryana News
तहसीलदार श्रीनिवास को पैमाइश न करने के कारण चार माह तक रिपोर्ट न देने पर चार्जशीट किया गया। मंत्री ने कहा कि यदि रिपोर्ट समय पर नहीं दी गई तो नियम 7 के तहत कार्रवाई की जाएगी और सस्पेंशन में भी कोई देरी नहीं होगी।Haryana News
नगर पार्षदों ने डीएमसी राहुल मोदी पर शहर के विकास कार्यों से संबंधित फाइलें दबाकर रखने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री ने डीएमसी से जवाब तलब किया है।
यह बैठक अधिकारियों में अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश देने के साथ-साथ भ्रष्टाचार व लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठाने की संकेत दिया
12 वर्ष से मृत्यु प्रमाणपत्र नही बना: गांव महेश्वरी के रहने वाले युवक की शिकायत सुनकर मंत्री विपुल गोयल भी हैरान हो गए। रवि ने बताया कि उनके पिता रामकुमार की 1997 में सड़क हादसे में मौत हुई थी।
उस समय वह काफी छोटे थे। घर में सिर्फ उनकी मां थी। उस वक्त वह पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए, लेकिन अब पिछले 12 वर्षों से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे है।
मंत्री ने तुरंत धारूहेड़ा नगर पालिका सचिव को तलब किया। उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया। साथ ही बावल विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार को रवि की शिकायत का समाधान कराने के आदेश दिए।

















