मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railway News: रेल यात्री ध्यान दें! 31 मई को इन ट्रेनो का बदला रूट, यहां पढे अपडेट

On: May 26, 2025 11:48 AM
Follow Us:

Railway News: रेलवे में यात्रा करने वाले के लिए ये जरूरी न्यूज है। जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखंड के बीच समपार फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी के निर्माण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इसके कारण ह​रियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। इसी के चलते 31 मई को चार ट्रेनें के रूट में बदलाव किया गया है।Railway News

ट्रेन एक: पोरंबदर-दिल्ली सराय ट्रेन 31 मई को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर रुकेगी। Railway News

यह भी पढ़ें  Haryana News : राजस्थान वालों की बल्ले बल्ले, हथिनी कुंड से राजस्थान को मिलेगा पानी

ट्रेन दो: काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 31 मई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी औरर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन तीन: जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 31 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन पर रुकेगी। Railway News

ट्रेन चार: भुज-बरेली ट्रेन 31 मई को भुज से प्रस्थान करेगी और रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें  Teacher qualification: टीचर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर! अब शिक्षक बनने के लिए चाहिए यह क्वालिफिकेशन

 

बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर अनाजमंडी रेवाड़ी रेलखंड के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर मरम्मत कार्य को लेकर ब्लॉक लिया गया था। इसके चलते प्रभावित ट्रेनों को रीस्टोर किया जा रहा है।

यात्रि ध्यान दे कि जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो 25 मई को जयपुर से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी। वहीं, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 25 मई को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित है

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now